राजा अभय प्रताप सिंह ( Raja Abhay Pratap Singh )

अभय प्रताप सिंह प्रतापगढ़ एस्टेट की पूर्व जागीर से शाही परिवार में 7 दिसंबर 1936 को जन्म लिया और राष्ट्र व समाज की सेवा करते हुए  7 अगस्त 2013 देहावसान हो गया। अपने जीवन काल में ये बड़े राजा के रूप में विख्यात हुए। वे जनता दल पार्टी से दसवीं लोक सभा में  प्रतापगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से संसद के सदस्य (1991–1996) चुने गये। इनके पुत्र अनिल प्रताप सिंह जी भी एक राजनेता  हैं। वह  राजा अजीत प्रताप सिंह और उनकी पहली पत्नी, राजकुमारी लक्ष्मी देवी के सबसे बड़े बेटे थे। दुबारा इनकी शादी राजकुमारी आशा कुमारी जी से 1 मार्च 1955 को हुई। ये प्रतापगढ़ सिटी में प्रताप बहादुर पीजी कॉलेज के अध्यक्ष थे। 1993 और 2007 में उनके बेटे अनिल प्रताप सिंह उर्फ ​​अनिल राजा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विश्वनाथगंज निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में खड़े हुए और चुनाव हार गए।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !